Mullah Mohammad Hasan बने तालिबानी सरकार के प्रमुख, कंधार में जन्में धार्मिक नेता मुल्ला मोहम्मद हसन ने 20 साल तक संभाली रहबारी शूरा की कमान, 5 खास बातें

Mullah Mohammad Hasan: अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार (Taliban New Government) की कमान मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Mohammad Hasan Akhund) को दी गई है.

मुल्ला मोहम्मद अखुंद, (फोटो क्रेडिट - @ejmalrai ट्विटर)

Mullah Mohammad Hasan:  अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार (Taliban New Government) की कमान मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Mohammad Hasan Akhund) को दी गई है. न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से आई एक खबर के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया जिसमें कहा जा रहा था कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार का नेतृत्व किसके जिम्मे होगा. ताजा अपडेट के मुताबिक, तालिबान में नई सरकार में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को कार्यकारी प्रधानीमंत्री का दायित्व सौंपा गया है. खबर ये भी है कि तालिबान अमेरिका 9/11 की बरसी पर अफगानिस्तान में अपनी सरकार गठन कर सकता है.

वहीं इससे पहले चर्चा थी कि मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद तालिबानी सरकार में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. मीडिया में चर लरी खबरों के मुताबिक मुल्ला मोहम्मद हसन को राष्ट्रपति बनाने जाने की भी चर्चा थी. वहीं आतंकी संगठन तालिबान का सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर मुल्ला मोहम्मद हसन के बाद दूसरा बड़ा नेता होगा. अब्दुल गनी बरादर को अफगानिस्तान में उप-प्रधानमंत्री का दायित्व दिया गया है.

पाकिस्तान के खिलाफ अफगानियों का फूटा गुस्सा, काबुल की सड़कों पर महिलाएं लगा रहीं Death for Pakistan के नारे (VIDEO)

वहीं अफगानिस्तान के लीडिंग न्यूज चैनल ने ट्विट कर इस बात की पुष्टि की है. मल्ला मोहम्मद हसन अखुंद तालिबानी सरकार में प्रधानमंत्री होंगे जबकि अब्दुल गनी बरादर मुल्ला मोहम्मद हसन को उप-प्रधानमंत्री घोषित किया गया है.

 

बता दें कि इससे पहले तालिबानी सीनियर लीडर ‘अमीरुल मोमिनीन शेख हैबतुल्ला अखुंजादा ने खुद मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को रईस-ए-जम्हूर यानी अफगानिस्तान के नए राज्य प्रमुख के रूप में प्रस्तावित किया था.

बता दें कि मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद वर्तमान में तालिबान के शक्तिशाली निर्णय लेने वाले नेतृत्व परिषद के प्रमुख हैं. इस समय मोहम्मद हसन तालिबान के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक है.

मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद का जन्म कंधार में हुआ था और वो सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से एक हैं.

मुल्ला मोहम्मद हसन ने रहबारी शूरा के प्रमुख के रूप में 20 साल तक काम किया और बहुत अच्छी प्रतिष्ठा अर्जित की है. मुल्ला हसन ने एक सैन्य पृष्ठभूमि से अलग एक धार्मिक नेता हैं के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

Share Now

संबंधित खबरें

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Scorecard: अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने जड़ा शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Scorecard: बांग्लादेश ने अफ़गानिस्तान को दिया 245 रनों का टारगेट, शतक से चुके महमूदुल्लाह, अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने झटके 4 विकेट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Bangladesh Squad For Test Series vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, नजमुल हुसैन शांतो के साथ यह धाकड़ बल्लेबाज भी हुए बाहर

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Live Toss Updates: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, अफ़ग़ानिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\