सीरिया में बम हमलों में 38 लोगों की गई जान
सीरिया में आत्मघाती हमले (photo credit-PTI)

दमिश्क : सीरिया के स्वेडा प्रांत में बुधवार को सिलसिलेवार बम हमलों में लगभग 38 लोगों की मौत हो गई और 37 घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आत्मघाती बम हमलावरों ने स्वेडा सिटी में खुद को विस्फोटकों के साथ उड़ा लिया.

ऑबजर्वेटरी ने कहा कि तीन आत्मधाती बम हमलावरों ने स्वेडा सिटी में नजमेह व मशनाक गोलचक्कर के पास किनारा बाजार में खुद को उड़ा लिया.

स्वेडा के पूर्वोत्तर ग्रामीण इलाके में आईएस आतंकवादियों ने कई शहरों पर हमले शुरू किए. स्वेडा में सीरियाई युद्धक विमान आईएस लड़ाकों पर हमला कर रहे हैं.

एक मेडिकल सूत्र ने कहा कि हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए. सूत्र ने यह भी कहा कि घायलों को शहर के राष्ट्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

एक अन्य विस्फोट शहर के मसलाख इलाके में हुआ.