टोक्यो: लगभग पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से हर देश में मंदी का माहौल है. कोविड-19 मंदी को देखते हुए विश्व में सारी कम्पनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं. इसी कड़ी में जापान (Japan) में स्थित एक सूशी रेस्तरां (Sushi Restaurant) अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बॉडीबिल्डरों से खाने की डिलेवरी करा रही है.
इस सर्विस की स्थापना 41 वर्षीय इमाजुशी शेफ मसानोरी सुगियुरा द्वारा की गई है. सुगियुरा खुद एक बॉडी बिल्डर हैं. सुगियुरा के अलावा उनके दोस्त जो बॉडी बिल्डर हैं वो भी उनका इस काम में शाथ दे रहे हैं. मसानोरी सुगियुरा ने इस सेवा का नाम 'डिलीवरी माचो' रखा है. आपको बता दें कि ग्राहकों को इस सर्विस के लिए न्यूनतम 7000 येन ($66) का आर्डर देना होगा.
This sushi restaurant in Japan is using bodybuilders to deliver food to its customers https://t.co/sm7p9BVG5C pic.twitter.com/sIi5qLLSTj
— Reuters (@Reuters) September 5, 2020
यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | लापता जापानी पोत के चालक दल के एक सदस्य की मौत, कई मृत गाय बरामद
बता दें कि हाल के दिनों में कोरोना वायरस महामारी के कारण जापान को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. अप्रैल-जून तिमाही में जापान की आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी में सालाना आधार पर 27.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये अभी तक की रिकॉर्ड गिरावट है.