Surgical Strike 2: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) में किए गए एयर स्ट्राइक (Air Strike) से पाकिस्तान की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि अब उसने अपने मुल्क में दिखाए जाने वाले भारतीय फिल्मों (Indian Films) और विज्ञापनों (Advertisements) पर पाबंदी (ban) लगाने का फैसला किया है. इसकी जानकारी पाकिस्तान के सूचना एंव प्रसारण (Pakistan I&B Minister) मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Choudhary Fawad Hussain) ने दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सिनेमा एक्जिबिटर्स एसोसिएशन की तरफ से भारतीय फिल्मों और विज्ञापनों को दिखाए जाने पर पाबंदी लगा दी गई है, जिसके बाद अब पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में बने विज्ञापनों पर भी पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है और इसकी सूचना पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) को दे दी गई है.
Choudhary Fawad Hussain, Pakistan I&B Minister: Cinema Exhibitors Association has boycotted Indian content, no Indian movie will be released in Pakistan. Also have instructed PEMRA to act against made in India advertisements. (file pic) pic.twitter.com/UspJsa43tj
— ANI (@ANI) February 26, 2019
बता दें कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के इस सर्जिकल स्ट्राइक से गदगद होकर एक ओर जहां बॉलीवुड के कलाकार सोशल मीडिया पर खुलकर भारतीय वायु सेना की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं इस मसले पर पाकिस्तानी कलाकारों ने चुप्पी साध रखी है. उन्हें कहीं न कहीं इस बात का डर सता रहा है कि शायद कुछ बोलने पर उनकी भी हालत पाकिस्तान जैसी न हो जाए. यह भी पढ़ें: Surgical Strike 2: एयर स्ट्राइक पर पाक आर्मी का बड़ा सवाल, पूछा- कहां है मारे गए 300 लोगों का खून? भारत को दी हैरान करने वाला जवाब देने की गीदड़भभकी
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जवाबदारी ली थी. इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तून प्रांत में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर कहर बरपाया, जिसमें 300 से भी ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.