Surgical Strike 2: एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने उठाया यह कदम, अपने मुल्क में भारतीय फिल्मों और विज्ञापनों को दिखाए जाने पर लगाई पाबंदी
पाकिस्तान के सूचना एंव प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Photo Credits: ANI)

Surgical Strike 2: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) में किए गए एयर स्ट्राइक (Air Strike) से पाकिस्तान की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि अब उसने अपने मुल्क में दिखाए जाने वाले भारतीय फिल्मों (Indian Films) और विज्ञापनों (Advertisements) पर पाबंदी (ban) लगाने का फैसला किया है. इसकी जानकारी पाकिस्तान के सूचना एंव प्रसारण (Pakistan I&B Minister) मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Choudhary Fawad Hussain) ने दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सिनेमा एक्जिबिटर्स एसोसिएशन की तरफ से भारतीय फिल्मों और विज्ञापनों को दिखाए जाने पर पाबंदी लगा दी गई है, जिसके बाद अब पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में बने विज्ञापनों पर भी पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है और इसकी सूचना पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) को दे दी गई है.

बता दें कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के इस सर्जिकल स्ट्राइक से गदगद होकर एक ओर जहां बॉलीवुड के कलाकार सोशल मीडिया पर खुलकर भारतीय वायु सेना की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं इस मसले पर पाकिस्तानी कलाकारों ने चुप्पी साध रखी है. उन्हें कहीं न कहीं इस बात का डर सता रहा है कि शायद कुछ बोलने पर उनकी भी हालत पाकिस्तान जैसी न हो जाए. यह भी पढ़ें: Surgical Strike 2: एयर स्ट्राइक पर पाक आर्मी का बड़ा सवाल, पूछा- कहां है मारे गए 300 लोगों का खून? भारत को दी हैरान करने वाला जवाब देने की गीदड़भभकी

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जवाबदारी ली थी. इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तून प्रांत में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर कहर बरपाया, जिसमें 300 से भी ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.