श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaks) ने 15 मंत्रियों के साथ एक अंतरिम सरकार का गठन कर दिया, जो संसदीय चुनाव होने तक काम करेगी. अपने बड़े भाई और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) सहित 15 मंत्रियों को राष्ट्रपति ने शुक्रवार सुबह शपथ दिलाई. हालांकि, कार्यवाहक सरकार का कार्यकाल अगस्त 2020 तक रह सकता है, लेकिन इसे मार्च में भंग कर अप्रैल में संसदीय चुनाव कराए जाएंगे.
मंत्रिमंडल के गठन के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने कहा, "मजबूत सरकार के लिए जनादेश प्राप्त करने हेतु हम संविधान के मुताबिक जल्द चुनाव कराएंगे." गोटाबाया ने नए मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे नई नियुक्तियां राजनीतिक लाभ से इतर योग्यता और उपयुक्ता के आधार पर करें.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में नए प्रधानमंत्री और मंत्रियों की on Linkedin">