कोलंबो, 24 जनवरी : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने कहा कि भारत में निर्मित ऑक्सफोर्ड की एस्ट्रजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को यहां पहुंच सकती है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, श्रीलंका को इस पहली खेप में वैक्सीन की 600,000 खुराकें मिलेंगी. शनिवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक चिकित्सा अधिकारियों, पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर्स (पीएचआई) और अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को दी जाएगी, जिन्होंने देश में आपदा के वक्त फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में अपनी सेवा दी है.
राजपक्षे ने कहा कि मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर काम करने वाले तीनों सेना के कर्मियों और वायरस के प्रति अधिक संवेदनशील लोगों को भी पहले वैक्सीन की खुराकें मुहैया कराई जाएंगी. इस बीच, देश में कोविड-19 टीकाकरण का अभ्यास शनिवार को किया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान की तैयारियां जोरों पर है, बस अगले हफ्ते तक इसके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Oxford-AstraZeneca Vaccine: श्रीलंका में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मिली मंजूरी
उप स्वास्थ्य महानिदेशक हेमंथा हेरथ ने कहा कि इस ट्रायल से स्वास्थ्य अधिकारियों को एक आइडिया मिलेगा कि टीकाकरण का संचालन किस प्रकार से किया जाना चाहिए और साथ ही वे इस दौरान सामने आने वाली विसंगतियों व कमियों की भी पहचान कर पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि ट्रायल से अधिकारियों को इस बात का भी पता लगेगा कि एक घंटे या एक दिन के भीतर कितने लोगों का वक्सीनेशन किया जा सकता है. श्रीलंका में इस वक्त कोरोनावायरस के कुल मामले 56,863 हैं और मौतों की संख्या 278 है.