कोलंबो, 25 अप्रैल: श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने सूडान से श्रीलंकाई नागरिकों को सुरक्षित तरीके से निकालने में मदद की पेशकश करने के लिए मंगलवार को भारत को धन्यवाद दिया.
मंत्री ने साथ ही यह उम्मीद भी जतायी कि श्रीलंकाई नागरिकों को अगले कुछ दिनों में संकटग्रस्त अफ्रीकी देश से स्थानांतरित कर लिया जाएगा. Operation Kaveri: ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था रवाना (Watch Video)
श्रीलंकाई नागरिकों को निकालने के लिए भारत द्वारा समर्थन की पेशकश की सराहना करने के लिए साबरी ने ट्वीट किया. साबरी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम सूडान में श्रीलंकाई लोगों की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उनकी सुरक्षित निकासी पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं."
मंत्री ने कहा, "हम इस संबंध में भारत द्वारा समर्थन की पेशकश की सराहना करते हैं. हमें विश्वास है कि हमें यह अगले कुछ दिनों में मिल जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि श्रीलंका सूडान में जारी हिंसा के बारे में चिंतित है और सभी पक्षों से शत्रुता समाप्त करने का आह्वान करता है. मंत्री ने कहा, "शांतिपूर्ण वार्ता को प्राथमिकता देना एकमात्र व्यवहारिक और स्थायी समाधान है.’’ उन्होंने कहा कि सूडानी लोग शांति, स्थिरता और प्रगति के पात्र हैं.
‘डेली मिरर’ अखबार के मुताबिक करीब 30 श्रीलंकाई सूडान में फंसे हुए हैं. सूडान में नियमित सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष के बाद भयंकर लड़ाई जारी है. पिछले 10 दिनों से लड़ाई चल रही है जिसमें कथित तौर पर लगभग 400 लोग मारे गए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)