Shocking! SpaceX और Tesla के मालिक एलन मस्क का कोरोना टेस्ट एक ही दिन में पॉजिटिव और नेगेटिव, कहीं ये बड़ी बात

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष कर रही है. इस बीच टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने कोविड-19 को लेकर बड़ा दावा किया है. स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बताया कि उन्होंने एक ही दिन में चार बार कोरोनो टेस्ट करवाया, जिसमें से दो पॉजिटिव और दो नेगेटिव आये.

स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Photo Credits: Wikimedia Commons)

सैन फ्रांसिस्को: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष कर रही है. इस बीच टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने  कोविड-19 को लेकर बड़ा दावा किया है. स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने एक ही दिन में चार बार कोरोनो टेस्ट करवाया, जिसमें से दो पॉजिटिव और दो नेगेटिव आये. लिली वाचोवस्की ने एलन मस्क और इवांका को लगाई फटकार

दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल एलन मस्क शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे कठोर प्रतिबंध लगाए जाने की आलोचना करते आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा “कुछ बेहद संगीन चल रहा है. आज चार बार कोविड-19 परीक्षण किया गया. दो नतीजें नकारात्मक आए, दो सकारात्मक आए. एक ही मशीन, एक ही परीक्षण, एक ही नर्स ने मेरा कोरोना टेस्ट किया- रैपिड एंटीजन टेस्ट."

उल्लेखनीय है कि कई दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने कुछ समय पहले उपलब्ध होने पर भी कोरोना वायरस की वैक्सीन भी नहीं लेनी की इच्छा जाहिर की थी. न्यूयॉर्क टाइम्स के पोडकास्ट स्वे में मस्क ने कहा था कि वह कोविड वैक्सीन नहीं लेंगे, क्योकि वह और उनका परिवार जोखिम में नहीं है.

उन्होंने लॉकडाउन नहीं लगाने की वकालत करते हुए तब कहा था "अनिवार्य रूप से सही बात यही होती कि पूरे देश में लॉकडाउन न लागू कर, इस तूफान के गुजरने तक खतरे में रहे व्यक्ति को क्वारंटीन किया जाता." वह खुद भी सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. स्पेसएक्स नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजने और महामारी के बीच वापस लाने में सक्षम रही. मस्क ने स्थानीय लॉकडाउन नियमों की अवहेलना के कारण कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री खोलने का भी बचाव किया.

कोविड-19 ने दुनिया में अब तक बारह लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है, जबकि विश्वभर में से पांच करोड़ से अधिक लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

Share Now

\