मेक्सिको में स्माल-टाउन सिटी हॉल पर हुआ हमला, 10 गिरफ्तार

मेक्सिको के सीमावर्ती राज्य कोहुइला में स्माल-टाउन सिटी हॉल में पिछले सप्ताहांत हुए हमले के संबंध में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी. अमेरिकी सीमा से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित विला यूनियन में शनिवार को हुए हमले में 23 लोगों की मौत हो गई थी.

गिरफ्तार / प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

मेक्सिको (Mexico) के सीमावर्ती राज्य कोहुइला में स्माल-टाउन सिटी हॉल (Small-Town Hall) में पिछले सप्ताहांत हुए हमले के संबंध में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी. अमेरिकी सीमा से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित विला यूनियन में शनिवार को हुए हमले में 23 लोगों की मौत हो गई थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोहुइला के जन सुरक्षा के सचिवालय ने मंगलवार को कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए सैनिकों, पुलिस और नेशनल गार्ड के कर्मियों ने अभियान छेड़ा हुआ था.

प्रशासन ने कहा कि हमले के दौरान लगभग 60 सशस्त्र हमलावरों ने एक काफिले में शहर में प्रवेश कर सिटी हॉल इमारत पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी.

यह भी पढ़ें: मेक्सिको सिटी: भीड़ का ये कैसा इंसाफ? संदिग्ध बलात्कारी के प्राइवेट पार्ट पर कुत्ते से हमला करवा कर उसे बनाया नपुंसक

यह हमला पूर्वोत्तरी ड्रग्स गिरोहों ने किया था. संभवत: यह हमला अमेरिका में ड्रग्स तस्करी के मार्गो पर नियंत्रण पाने के लिए किया गया था. हमले में 17 हमलावर, चार पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे.

 

Share Now

\