Qatar GP 2025 Free Live Telecast: फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 का सबसे अहम मोड़ क़तर के लुसैल इंटरनेशनल सर्किट (Lusail International Circuit) पर देखने को मिलेगा, जहां सीज़न की अंतिम से पहले की रेस (Penultimate Race) रविवार को आयोजित की जाएगीं. लास वेगास में हुए रोमांचक मुकाबले के बाद चैंपियनशिप की रफ़्तार तेज़ हो गई है और अब मुकाबला बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुँच चुका है. लैंडो नॉरिस, ऑस्कर पियास्त्री और मैक्स वर्स्टापेन के बीच खिताबी जंग कड़ी हो चुकी है और क़तर रेस 2025 में नया विश्व चैंपियन भी मिल सकता है. यह ग्रां प्री ड्राइवर्स’ वर्ल्ड चैंपियन घोषित करने का सबसे पहला मौका होगा, क्योंकि अंक तालिका बेहद नज़दीक है और हर ओवरटेक मायने रखता है. इस दिन से शुरू हो रहा है महिला प्रीमियर लीग, यहां देखें लाइव प्रसारण, टाइम टेबल और वेन्यू के साथ फुल शेड्यूल
नॉरिस क़तर ग्रां प्री में खिताब पक्का कर सकते हैं अगर वे अपने सबसे नज़दीकी प्रतिद्वंदी ऑस्कर पियास्त्री से 4 अंक अधिक हासिल कर लेते हैं. अगर नॉरिस यह रेस जीत लेते हैं, तो फिर पियास्त्री और वर्स्टापेन कहीं भी फिनिश करें, नॉरिस चैंपियन बन जाएंगे. लास वेगास स्प्रिंट में पियास्त्री ने जीत दर्ज कर नॉरिस की बढ़त 2 अंक कम कर दी थी, जबकि नॉरिस तीसरे स्थान पर रहे. वर्स्टापेन चौथे स्थान पर रहे और अब वे नॉरिस से 25 अंक पीछे हैं. क़तर में तीनों के बीच अंतिम और निर्णायक संघर्ष देखने को मिलेगा. लास वेगास में मैकलारेन टीम तकनीकी नियमों के उल्लंघन के चलते डिस्क्वॉलिफाई हो गई थी, जिससे खिताबी मुकाबला और भी रोचक हो गया है.
क़तर ग्रां प्री 2025 कब और कहां आयोजित होगा?
क़तर ग्रां प्री 2025 का मुख्य मुकाबला 30 नवंबर (रविवार) को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे (IST) शुरू होगा. यह रेस Lusail International Circuit, Qatar में आयोजित की जाएगी, जिसे भव्य नाइट रेस के लिए जाना जाता है.
क़तर ग्रां प्री 2025 का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत में क़तर ग्रां प्री 2025 का भारत में फैंस TATA Play FanCode Sports Channel पर इस रेस का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
भारत में क़तर ग्रां प्री 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
क़तर ग्रां प्री 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जहाँ दर्शक किसी भी स्मार्ट डिवाइस पर हाई-क्वालिटी लाइव एक्शन देख पाएंगे.












QuickLY