जापान: PM शिंजो आबे फिर से अपनी पार्टी सत्तारूढ़ दल के नेता चुने गये
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे गुरुवार को फिर से सत्तारूढ़ दल के नेता चुन लिए गए. इसके साथ ही, अब वह देश में सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे और संविधान में संशोधन करने के अपने सपने को साकार कर सकेंगे.
तोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे गुरुवार को फिर से सत्तारूढ़ दल के नेता चुन लिए गए. इसके साथ ही, अब वह देश में सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे और संविधान में संशोधन करने के अपने सपने को साकार कर सकेंगे.
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पद के लिए हुए द्विपक्षीय चुनाव में 63 वर्षीय रूढ़िवादी आबे को 553 वोट मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा को 254 मत मिले.
चुनाव जीतने के साथ ही आबे को और तीन वर्षों का कार्यकाल मिल गया है. अब वह देश में सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड तारो कात्सुरा के नाम था, जो 1901 से 1913 तक तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे.
संबंधित खबरें
Bangladesh: शेख हसीना को वापस भेजें; बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार की भारत से मांग
Australia Kangaroos Killing: ऑस्ट्रेलिया पुलिस की कार्रवाई, 98 कंगारुओं की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
America: ट्रेन के अंदर महिला को जिंदा जला दिया, देखती रही पब्लिक; VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
जर्मनी के आमचुनाव में जयपुर के सिद्धार्थ भी हैं उम्मीदवार
\