सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, 35 तीर्थयात्रियों की मौत

सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना में एक सड़क दुर्घटना में 35 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, और चार लोग घायल होगया है. सऊदी स्टेट मीडिया के अनुसार बस दुसरे वाहन से टकरा गई और ये भीषण एक्सीडेंट हुआ. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार मदीना पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक प्राइवेट बस और लोडर (हैवी व्हीकल) के बीच टक्कर हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना में एक सड़क दुर्घटना में 35 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, और चार लोग घायल होगया है. सऊदी स्टेट मीडिया के अनुसार बस दुसरे वाहन से टकरा गई और ये भीषण एक्सीडेंट हुआ. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार मदीना पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक प्राइवेट बस और लोडर (हैवी व्हीकल) के बीच टक्कर हुई. इस दर्दनाक हादसे में 35 लोगों की जान चली गयी. खबरों के अनुसार बस में करीब 39 यात्री सवार थे.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घायलों को अल-हमना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बस में अरब और एशिया के तीर्थयात्री थे. प्रशासन की ओर से हादसे की जांच की जा रही है.

बता दें कि अपनी तेल पर निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के प्रयासों के तहत, सऊदी अरब धार्मिक पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दे रहा है. इसी के चलते लाखों तीर्थयात्रियों को वीजा दे रहा है.

Share Now

\