सऊदी अरब: महिलाओं के लिए कानून में सबसे सख्त देश सऊदी अरब ने बुधवार को घोषणा की कि अब महिलाएं सेना में शामिल हो सकती हैं. विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, " कि महिलाओं के सशक्तीकरण की ओर एक और कदम बढ़ाया गया है. सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के मुताबिक, जन सुरक्षा निदेशालय ने सैन्य पदों पर भर्ती की राह खोल दी है. इन गाइलाइंस के मुताबिक महिलाओं की सेना में नियुक्ति के लिए उनका 25 से 35 साल के होने के साथ साथ सऊदी का मूल निवासी होना आवश्यक है. इन महिलाओं को रियाद, मक्का, मदीना, क़ासिम, असिर, अल-बहा और शरक़ियाह में नियुक्त किया जाएगा. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने महिलाओं के अधिकारों को व्यापक बनाने के उद्देश्य से कुछ सुधारों को मंजूरी दी है, जिनमें वे किसी पुरुष गार्डियन की सहमति के बिना ड्राइव करने और विदेश यात्रा करने की अनुमति शामिल है. साथ ही महिलाओं को अब सार्वजनिक तौर पर स्टेडियम में बैठकर फुटबॉल मैच देखने की भी इजाज़त है.
शाही परिवार ने अपने 2030 के सोशल विजन प्रोग्राम के तहत महिलाओं को ये खुशखबरी दी है. सऊदी अरब के शाही शासन ने पहली बार वहां की महिलाओं को फौज में शामिल होने की इजाजत दी है.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब: अविवाहित विदेशी जोड़े अब होटल में कर सकते हैं रूम शेयर
बता दें कि सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा क्रूड ऑइल निर्यातक है, सऊदी अपनी छवि को सुधारने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपनी अर्थव्यवस्था को तेल से अलग करने की योजना के तहत जोर दे रहा है.