नई दिल्ली. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) से मुलाकात की. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने कहा कि अमेरिका-भारत की साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने लगी है. जिसमें रक्षा सहयोग और मुक्त व खुले एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारी साझा दूरदर्शिता शामिल है. वही दूसरी ओर इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने कहा कि हमने आतंकवाद समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. आतंकवाद के मसले पर ट्रम्प प्रशासन से मिले मजबूत समर्थन के लिए मैं आभारी हूं. क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी.
माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने आगे कहा, ‘दोनों लोकतान्त्रिक देशों के बीच आपसी संबंध अच्छे बनाए रखने की क्षमता है और यह आगे भी जारी रहेगा.’ यह भी पढ़े-अमेरिका: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मैकएलीनैन की दावों के आधार पर उड़ानों को स्थगित करने की दी मंजूरी
US Secy of State on 'trade disputes & S-400': I've never found a partner ally no matter how close, where we didn't have places where we've to work through things.We've endeavoured to make sure that our countries can provide security for itself,want India to be able to do that too pic.twitter.com/p8aTpO9JkK
— ANI (@ANI) June 26, 2019
उन्होंने कहा, ‘हम एक-दूसरे को न केवल द्विपक्षीय साझेदारों के रूप में देख सकते हैं, बल्कि इससे कहीं ज्यादा देखते हैं, ताकि हम दुनिया भर में एक-दूसरे की मदद कर सकें.’
#WATCH US Secretary of State Mike Pompeo and EAM S Jaishankar on 'how US & India confronts Iran' pic.twitter.com/Rd1mQ2PqmU
— ANI (@ANI) June 26, 2019
मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने कहा कि ऊर्जा, व्यापार मुद्दों, लोगों का लोगों से संपर्क, अफगानिस्तान, खाड़ी और भारत-प्रशांत क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
External Affairs Minister S Jaishankar: We have a certain perspective on Iran, obviously from where we are based. US Secretary of State shared with me the American concerns on Iran. Both of us certainly came out much better informed of each other's concerns in that regard. pic.twitter.com/XKhtKqq41J
— ANI (@ANI) June 26, 2019
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. मोदी की सत्ता में वापसी के बाद यह अमेरिका और भारत की पहली उच्च स्तरीय बैठक है.