रूस का विमान सीरिया में लापता, 14 सैनिक थे सवार, जांच शुरू

राशियन न्यूज एजेंसी TASS के मुतबिक रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रशियन Il-20ने सीरिया के तट से भूमध्य सागर 35 किमी पर विमान के चालक दल के साथ कनेक्शन खोया था. इस दौरान विमान खमेमीम हवाई अड्डे पर लौट रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: The Boeing Company/ Facebook)

सैनिकों को ले जा रहे रूस का एक विमान सीरिया में अचानक रडार से गायब हो गया. एजेंसी फ्रांस प्रेस (एएफपी) के मुताबिक 14 सैनिकों को ले जा रहा रूस का यह विमान सीरिया में अचानक रडार से गायब हो गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार 14 सैनिकों को ले जाने वाला एक रूसी जेट सोमवार की देर रात भूमध्य सागर पर रडार से गायब हो गया, क्योंकि सीरिया इजरायली मिसाइलों पर हमला कर रहा था.

राशियन न्यूज एजेंसी TASS के मुतबिक रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रशियन Il-20ने सीरिया के तट से भूमध्य सागर 35 किमी पर विमान के चालक दल के साथ कनेक्शन खोया था. इस दौरान विमान खमेमीम हवाई अड्डे पर लौट रहा था." मंत्रालय ने आगे कहा कि जेट सोमवार की रात 11 बजे (5.00 बजे एईटी) के आसपास रडार से निकल गया था.

रक्षामंत्रालय ने आगे कहा कि लातकिया बंदरगाह शहर में सीरियाई और ईरानी शासन बलों पर हमले के दौरान विमान IL -20 से संपर्क टूटा.

बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में, मॉस्को के डोमोडेडोवो हवाई अड्डे से निकलने वाले रूसी एंटोनोव एन-148 जेट ने ओर्स्क शहर के रास्ते में रडार को 3,250 फीट पर गायब कर दिया था, उस समय यह विमान मॉस्को के अरगुनोवो गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Share Now

\