रूस और यूक्रेन के बीच तबाही वाला युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह युद्ध अभी तक कई हजार लोगों की निशाना बना चुका है. यूक्रेन में लाखों की संख्या में लोगों को अपने घर को छोड़कर जाना पड़ा वहीं बड़ी संख्या में लोग मौत के मुहं में समा गए. सैन्य कर्मियों के साथ-साथ आम नागरिक भी निशाना बन रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन की एक्ट्रेस Oksana Shvets भी रूस के हमलों का शिकार हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक 67 साल की एक्ट्रेस Oksana Shvets की रूस द्वारा कीव पर किए गए रॉकेट अटैक में मौत हो गई. Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के लिए फिर बजी तालियां, मिला स्टैंडिंग ओवेशन (VIDEO).
इससे पहले यूक्रेन के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और पत्रकार Brent Renaud की मौत हो गई थी. बताया गया था कि Brent की गाड़ी रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के Irpin शहर पर किए ओपन फायर की चपेट में आ गई थी.
रूसी हमलों में अन्य देश के नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है. चर्नीहिव पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि शहर पर तोपों से भारी गोलाबारी की जा रही है और मारे गए आम लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. स्थानीय गवर्नर वियाचेस्लेव चाउस ने यूक्रेनी टीवी को गुरुवार को बताया कि चर्नीहिव राजधानी कीव से उत्तर में स्थित है और गत 24 घंटे के दौरान 53 शवों को मुर्दाघरों में पहुंचाया गया है जिनकी मौत रूसी हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई में हुई है.
बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच लगातार 23वें दिन भी जंग जारी है. दोनों में से कोई देश एक-दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुतिन के लिए तल्ख शब्दों का प्रयोग किया. बाइडन ने पुतिन को हत्यारा तानाशाह बताया.