Russia-Ukraine Tension: जो बाइडन ने किया दावा- रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर कर सकता है हमला, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा ऐसी कोई योजना नहीं
जो बाइडन और व्लादिमीर पुतिन (Photo Credits: Facebook)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) का हमला 'अगले कई दिनों' में संभव है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की फ़िलहाल कोई योजना नहीं है. उधर, रूस के विदेश मंत्रालय ने बाइडेन के आरोपों को नकारते हुए कहा कि यूक्रेन पर किसी हमले की योजना नहीं बनायीं गई है. क्या टल सकता है यूक्रेन संकट? नाटो प्रमुख ने कहा- अभी तक रूस की ओर से तनाव कम होने के कोई संकेत नहीं

अमेरिका का कहना है कि रूस का यह दावा गलत है कि वह यूक्रेन सीमा ने अपनी सेना को हटा रहा है. अमेरिका का कहना है कि वहां गत कुछ दिनों में 7,000 सैनिक और पहुंचे हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि रूस किसी भी समय गलत बहाने से यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

रूस ने यह कहा है कि वह सैन्य अभ्यास पूरा होने के बाद यूक्रेन की सीमा से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है लेकिन अमेरिका का कहना है कि रूस के इस दावे का कोई सबूत नहीं है.

वहीँ, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जर्मनी के चांसलर ओलेफ शोल्ज ने बुधवार को फोन पर बात की और इस बात पर राजी हुए कि रूस को सच में सेना हटानी चाहिए.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कुछ तस्वीरें जारी की थीं, जिनमें सेना और उपकरणों को सैन्य अभ्यास के बाद स्थायी सैन्य अड्डे की ओर वापस लौटते देखा जा सकता था. रूस ने बार बार इस बात से इनकार किया है कि वह यूक्रेन पर हमला करना चाहता है जबकि वहां की सीमा पर उसके एक लाख से भी अधिक सैनिक जुटे हुए हैं.

रूस के इस दावे के बावजूद अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन की सीमा पर लगातार सैनिकों का जमावड़ा बढ़ रहा है और कई सैनिक तो बुधवार को भी वहां पहुंचे हैं.

एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने रूसी सैन्य टुकड़ियों की सीमा से वापसी से जुड़ी खबरों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहें तो हम अपने सामने मौजूद हालातों को देखकर ही प्रतिक्रिया देंगे और हमें अब तक किसी तरह की वापसी होती नहीं दिख रही है. हमने महज इस बारे में सुना है."