Russia to Supply Sputnik-V Vaccine to Dr. Reddy’s Laboratories: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, भारत की कंपनी डॉक्टर रेड्डी लैब को मिलेगी रूस में विकसित कोरोना वैक्सीन

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कहर जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारत में नहीं आएगी इस खतरनाक वायरस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. आपको बताना चाहते हैं कि कोविड-19 को विकसित करने वाला विश्व में पहला देश रूस है. इसी बीच रूस ने कहा है कि वैक्सीन की अप्रूवल को हर झंडी मिलने के बाद वह भारत को 100 मिलियन खुराक सप्लाई करेगा.

वैक्सीन (Photo Credits: pixabay)

नई दिल्ली, 16 सितंबर. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारत में नहीं आएगी इस खतरनाक वायरस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. आपको बताना चाहते हैं कि कोविड-19 को विकसित करने वाला विश्व में पहला देश रूस है.  इसी बीच रूस (Russia) ने कहा है कि स्पुतनिक- V वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) की अप्रूवल को हर झंडी मिलने के बाद वह भारत को 100 मिलियन खुराक सप्लाई करेगा.

बता दें कि रूस डायरेक्ट इन्वेस्ट फंड ने बताया कि भारत की कंपनी डॉक्टर रेड्डी पार्टनर है जिसके तहत क्लिनिकल ट्रायल और डिस्ट्रीब्यूशन होगा. साथ ही कोरोना की वैक्सीन भारत को मुहैया कराई जाएगी. वैसे इस वैक्सीन को आने का इंतजार है. लेकिन एक अनुमान की मानें तो साल 2021 तक कोरोना की यह वैक्सीन बाजार में आ जाएगी. यह भी पढ़ें-Russia's COVID-19 Vaccine: रूस ने बनाई पहली कोरोना वैक्सीन, जानें विश्व को इस दवा से कितनी है उम्मीद

ज्ञात हो कि रूस द्वारा कोविड-19 के लिए बनाई गई वैक्सीन को गैमलेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड ने बनाया हुआ है. साथ ही 11 अगस्त को इसका रजिस्ट्रेशन किया गया था.

Share Now

\