Rishi Sunak Sang Bhajan: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने परिवार संग दिवाली का जश्न मनाया. दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इंग्लैंड के एक मंदिर में पहुंचे यहां उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ रघपति राघव राजा राम भजन गाया. लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने सोमवार, 13 नवंबर को अपने परिवार के साथ रोशनी का त्योहार दिवाली खुशी से मनाई. दोनों को अपने आवास के बाहर पारंपरिक 'दीये' जलाते देखा गया. बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक. मंदिर में ब्रिटिश पीएम के साथ भारतीय समुदाय के कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस भजन में हिस्सा लिया. ऋषि सुनक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो:
Did the BBC cover this? pic.twitter.com/wFx8FGovXD
— Ashok Bijalwan अशोक बिजल्वाण 🇮🇳 (@AshTheWiz) November 13, 2023













QuickLY