Russo-Ukrainian War: रुक गया रूस-यूक्रेन युद्ध, लेकिन सिर्फ 36 घंटे लिए, पुतिन ने किया सीज फायर का ऐलान
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है.
Russo-Ukrainian War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है. पुतिन ने यूक्रेन के साथ 36 घंटे के सीजफायर का ऐलान किया है. यह आदेश रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआर्क किरिल के प्रस्ताव के बाद आया है. North Korea: फिर दिखी किम जोंग की सनक! उत्तर कोरिया ने दागी 3 बैलिस्टिक मिसाइलें
रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू को संबोधित पुतिन का यह आदेश क्रेमलिन की वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है.
इस आदेश के अनुसार इस तथ्य के आधार पर कि बड़ी संख्या में रूढ़िवादी नागरिक युद्ध क्षेत्रों में रहते हैं, हम यूक्रेनी पक्ष से संघर्ष विराम की घोषणा करने का आह्वान करते हैं.
रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को इस सप्ताहांत यूक्रेन में 36 घंटे के क्रिसमस संघर्ष विराम का आह्वान किया, लेकिन उनकी अपील से लगभग 11 महीने पहले रूसी हमले के साथ शुरू हुए युद्ध को रोकने में कोई सफलता मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है. पुतिन ने यूक्रेन के साथ 36 घंटे के सीजफायर का ऐलान किया है.
पैट्रिआर्क किरिल ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर से शनिवार मध्यरात्रि तक युद्धविराम का सुझाव दिया. यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार माईखाइलो पोडोलीक ने किरिल के आह्वान को खारिज कर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 25 दिसंबर से पहले रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन रूस ने इसे अस्वीकार कर दिया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)