सियोल, 31 दिसंबर: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर दक्षिण कोरिया पर दबाव बना रहा है. उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जो इस साल हथियारों के परीक्षण की ताजा कड़ी है. Attacks in Syria: सीरिया में हमले में 10 की मौत, कुर्द बलों ने 52 आंतकवादियों को गिरफ्तार किया
दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, ''उत्तर कोरिया ने एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल पूर्वी सागर में दागी है. यह मिसाइल शनिवार सुबह ही दागी गई. इस हरकत के बाद दक्षिण कोरिया एक बार फिर अलर्ट मोड पर है.''
जापान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. यह आठ दिनों में उत्तर कोरिया का पहला मिसाइल प्रक्षेपण था और दक्षिण कोरिया द्वारा प्योंगयांग पर 2017 के बाद पहली बार दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में पांच ड्रोन उड़ाने का आरोप लगाने के पांच दिन बाद आया था.
#BREAKING North Korea fires unspecified ballistic missile: Seoul military pic.twitter.com/Trgowb6ht7
— AFP News Agency (@AFP) December 30, 2022
बता दें कि उत्तर कोरिया ने 23 दिसंबर को भी इस तरह अचानक दो मिसाइलें दागी थीं. सियोल की सेना ने तब बताया था कि उत्तर कोरिया ने 23 दिसंबर को दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं.