जोहानिसबर्ग: भारतीय मूल के वैश्विक वार्ताकार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर फैजल इस्माइल (Faisal Ismail) जुलाई में यूनिवर्सिटी ऑफ केप टाउन (University of Cape Town) के ‘नेल्सन मंडेला स्कूल ऑफ पब्लिक गवर्नेंस’ के निदेशक का पद संभालेंगे. अभी इस पद पर प्रोफेसर ऐलन हिर्सच तैनात हैं.
इस्माइल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कई प्रमुख समझौतों पर बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन समझौतों में दक्षिण अफ्रीकी सीमा शुल्क संघ के साथ-साथ यूरोपीय संघ के साथ व्यापार और विकास समझौता शामिल है.
यूसीटी के ‘स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स’ (School of Economics) के प्रोफेसर इस्माइल विश्व व्यापार संगठन के राजदूत और व्यापार एवं उद्योग मंत्री के वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं. वह अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं प्रशासन आयोग के 2015 से 2018 तक अध्यक्ष रहे और फिर 2023 तक के लिए दोबारा इस पद पर नियुक्त किए गए.