नीदरलैंड के प्रिंस विलियम एलेक्जेंडर (Willem Alexander) और महारानी मैक्सिमा (Maxima) 14 से 18 अक्टूबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं . विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान के अनुसार, "नीदरलैंड के प्रिंस विलियम एलेक्जेंडर एवं महारानी मैक्सिमा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं."
नीदरलैंड के प्रिंस एवं महारानी अपनी भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली, मुंबई तथा केरल जायेंगे. साल 2013 में राजगद्दी संभालने के बाद नीदरलैंड के नरेश विलियम एलेक्जेंडर की यह पहली राजकीय भारत यात्रा होगी.
यह भी पढ़ें : नीदरलैंड: उट्रेच में ट्राम स्टेशन के पास गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की आशंका
मंत्रालय ने बताया कि भारत आने पर उनका, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक का कार्यक्रम है तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर भी उनसे मुलाकात करेंगे. नीदरलैंड के नरेश तथा महारानी के साथ, वहां की कैबिनेट का एक शिष्टमंडल भी आ रहा है. दिल्ली में अपने आधिकारिक कार्यक्रम के अलावा नीदरलैंड के नरेश विलियम एलेक्जेंडर एवं महारानी मैक्सिमा मुंबई और केरल भी जायेंगे.
बयान के अनुसार, भारत और नीदरलैंड का द्विपक्षीय कारोबार 12.87 अरब डालर का है. नीदरलैंड, भारत में पांचवां सबसे बड़ा निवेश करने वाला देश है और साल 2000 से दिसंबर 2017 तक उसने 23 अरब डालर का निवेश किया. नीदरलैंड में भारतीय समुदाय के 2,35,000 लोग हैं.