पाक के पीएम इमरान खान के आमंत्रण पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पहुंचे पाकिस्तान, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Photo Credits : IANS)

इस्लामाबाद : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के आमंत्रण पर गुरुवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उनके साथ प्रमुख मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों समेत उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आया है.

राष्ट्रपति गनी इस दौरान यहां इमरान खान और अपने पाकिस्तानी समकक्ष आरिफ अल्वी से बात करेंगे. दोनों पक्षों के बीच वार्ता का मुख्य केंद्र राजनीति, व्यापार, आर्थिक, सुरक्षा, शांति और सुलह, शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत आदान-प्रदान जैसे विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर होगा.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी 2 दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर, पीएम इमरान खान संग करेंगे बैठक

गनी शुक्रवार को लाहौर जाएंगे जहां वे एक व्यापारिक फोरम में शामिल होंगे. इस फोरम में दोनों देशों के व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. लाहौर में वे मुगल कालीन बादशाही मस्जिद में नमाज भी अदा करेंगे. गनी का यह तीसरा पाकिस्तान दौरा है और प्रसिद्ध 'अफगानिस्तान - पाकिस्तान एक्शन प्लान फॉर पीस एंड सॉलिडेरिटी (एपीएपीपीएस'के हाल ही में हुए पहले समीक्षा सत्र के बाद हुआ है.

राष्ट्रपति गनी इससे पहले नवंबर 2014 में पाकिस्तान दौरे पर आए थे और इसके बाद दिसंबर 2015 में इस्लामाबाद में 'हार्ट ऑफ एशिया - इस्तांबुल प्रोसेस (एचओए) मंत्रीस्तरीय सम्मेलन' में शामिल होने के लिए आए थे. गनी यह दौरा ऐसे समय में कर रहे हैं जब अमेरिका और तालिबान के बीच सातवें चरण की शांति वार्ता शनिवार को प्रस्तावित है. फिलहाल वार्ता स्थल की जानकारी नहीं है.