बगदाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने इराक (Iraq) में अमेरिकी सैनिकों के साथ क्रिसमस (Christmas) का जश्न मनाया. ट्रंप बिना किसी नियत कार्यक्रम के इराक पहुंचे थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस दौरान ट्रंप ने इराक से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना से इनकार किया.
सीरिया (Syria) से अमेरिकी फौजों को हटाने के उनके फैसले पर ट्रंप ने कहा कि काफी सारे लोग अब मेरी तरह सोचना शुरू करेंगे. इराकिया टेलीविजन चैनल ने कहा कि ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) इराक के अनबर के अयान अल-असद (Ayn Al-Asad) सैन्यअड्डे पर पहुंचे.
टेलीविजन चैनल के मतुाबकि, ट्रंप का यह औचक दौरा सिर्फ दो घंटे का रहा और वह बिना किसी इराकी नेता से मिले ही रवाना हो गए.
President @realDonaldTrump speaks to U.S. troops in Iraq. #TrumpTroopsVisit #USA pic.twitter.com/9CSdO8AwWD
— Sarah Sanders (@PressSec) December 26, 2018
यह भी पढ़ें: अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से 7,000 सैनिकों को वापस बुलाने की बना रहे है योजना
अमेरिका की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स (Sarah Sanders) ने ट्वीट कर कहा, "ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया क्रिसमस की देर रात इराक पहुंचे. वे इराक में मौजूद सैनिकों को उनकी सेवाओं, उनकी कामयाबी और उनकी कुर्बानियों के लिए शुक्रिया अदा करने गए थे."