पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 13000 करोड़ रुपए लेकर फरार हो चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) ने अपना लुक बदल लिया है. देश से फरार होने के बाद पहली बार नीरव मोदी की तस्वीर सामने आई है. बता दें कि फरार होने वाले जिस नीरव मोदी की भारतीय जांच एजेंसियां तलाश कर रही हैं. वो लंदन (London) की सड़कों पर बेखौफ घूमता मिला. नीरव मोदी ने अपना लुक पूरी तरह बदल दिया है. इसके साथ ही उसका ड्रेसअप का तरीका भी बदल गया है. नीरव मोदी ने दाढ़ी बढ़ा ली है. लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी के इस ताजा वीडियो को इंग्लैंड के न्यूज पेपर टेलीग्राफ (The Telegraph) ने जारी किया.
न्यूज पेपर संवाददाता ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से कई सवाल किए, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जबाव नहीं दिया. इस दौरान संवाददाता ने कई सवाल पूछे, जिसका जवाब देने की बजाए नीरव मोदी केवल 'नो कमेंट' बोलता रहा. अंग्रेजी अखबार के संवाददाता ने बीच सड़क पर नीरव मोदी से लगातार कई सवाल किए, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जबाव नहीं दिया.
Exclusive: Telegraph journalists tracked down Nirav Modi, the billionaire diamond tycoon who is a suspect for the biggest banking fraud in India's historyhttps://t.co/PpsjGeFEsy pic.twitter.com/v3dN5NotzQ
— The Telegraph (@Telegraph) March 8, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले पीएनबी घोटाले के आरोपी और फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी का अलीबाग स्थित बंगला शुक्रवार को ढहा दिया गया था. बंगले को 30 किलो डायनामाइट का इस्तेमाल ढहाया गया. समुद्र तट के पास बने इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए थी. इसे तोड़ने का काम 25 जनवरी से ही शुरू हो गया था, लेकिन काफी मजबूत होने की वजह से इसे डायनामाइट से ढहाने का फैसला किया गया. आपको बता दें कि हाल में ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है. यह भी पढ़ें- हुआवेई कंपनी ने अमेरिकी सरकार के खिलाफ प्लानो जिला अदालत में दायर किया मुकदमा
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के सिलसिले में यूके के अधिकारियों से खुश नहीं हैं. एजेंसियों का कहना है कि मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद हमने ब्रिटेन के अधिकारियों को उनके पते पर प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा. अधिकारियों से उम्मीद की जाती थी कि वे मोदी को अस्थायी रूप से गिरफ्तार करेंगे, ताकि न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो सके लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.