ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, एक शख्स ने चूमा पीएम का हाथ- देखें VIDEO
कश्मीरी पंडितों ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया. कश्मीरी पंडितों ने पीएम से मुलाकात के दौरान कहा कि 7 लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सात दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं. पीएम ने रविवार को ह्यूस्टन (Houston) में सिख, बोहरा और कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. पीएम मोदी को लेकर इन सभी भी बेहद उत्साह दिखा. पीएम ने इनसे बातें की और फोटो खिंचवाई. कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी ने मुलाकात बेहद खास दिखी. कश्मीरी पंडितों ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया. कश्मीरी पंडितों ने पीएम से मुलाकात के दौरान कहा कि 7 लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.
इस दौरान वहां मौजूद एक एक कश्मीरी भावुक हो गया और उसने प्रधानमंत्री मोदी का हाथ चूमा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उसका वीडियो भी जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह शख्स पीएम मोदी का हाथ चूमने लगता है और पीएम उन्हें हिम्मत देते हैं.
यहां देखें VIDEO-
कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुरिंदर कौल (Surinder Kaul) ने पीएम मोदी के हाथों को चूमा. सुरिंदर कौलपीएम मोदी से कहा, ''सात लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से आपको धन्यवाद.'' इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने जो कष्ट झेला है वो भी कम नहीं है. सुरिंदर कौल ने बताया, ''पीएम ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने बहुत पीड़ा सही है. हम नया कश्मीर बनाएंगे. मैंने समुदाय की ओर से एक ज्ञापन दिया. उसने स्वीकार कर लिया.''
आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया-
सुरिंदर कौल ने कहा, ''हमने एतिहासिक फैसले (आर्टिकल 370) के लिए दुनिया भर के सात लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. हमने उन्हें आश्वासन दिया कि हमारा समुदाय कश्मीर के लिए आपके सपने को पूरा करने के लिए सरकार के साथ काम करेगा.''