Pfizer की कोरोना वैक्सीन में दिखी अनुकूल सुरक्षा : अमेरिकी एफडीए
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Oxford Twitter

न्यूयॉर्क, 9 दिसंबर : दवा निमार्ता फाइजर और बायोएनटेक की प्रायोगिक कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने की उम्मीद को बढ़ाते हुए, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मंगलवार को कहा कि टीकाकरण के परीक्षण में शामिल 38,000 परीक्षण प्रतिभागियों के डेटा 'अनुकूल सुरक्षा प्रोफाइल' का सुझाव दे रहे हैं. एफडीए ने एक दस्तावेज में कह है कि वैक्सीन के आंकड़ों में कोई 'विशिष्ट सुरक्षा चिंताएं' नहीं देखी गई हैं.

यह भी पढ़ें : US Presidential Elections 2020 Results: इलेक्टोरल वोट में बाइडन को 80 और ट्रंप को 48, फ्लोरिडा में कांटे की टक्कर निखिला नटराजन

एफडीए के विशेषज्ञों के एक समूह की ओर से कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण अनुरोध पर चर्चा करने से दो दिन पहले रिपोर्ट आई है. फाइजर और बायोएनटेक ने 20 नवंबर को यूएस एफडीए को अपनी अनुसंधानात्मक कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए अनुरोध प्रस्तुत किया था.

ब्रिटेन ने पहले ही आपातकालीन उपयोग के लिए वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. मार्गरेट कीनन नामक एक 90 वर्षीय महिला मंगलवार को ब्रिटेन भर में शुरू किए गए सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बनीं.