Pakistan: पाकिस्तान के कराची से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक कारोबारी ने गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक बहुत बड़ा मॉल खोला, जिसका नाम उन्होंने ड्रीम बाजार रखा. आज उद्घाटन के दिन उन्होंने मॉल में विशेष छूट की घोषणा की थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मॉल पर हमला कर दिया और जमकर लूटपाट की. उन्होंने पूरा मॉल लूट लिया और एक भी सामान नहीं छोड़ा. वहां मौजूद पुलिसकर्मी बस खड़े होकर तमाशा देखते रहे. वे इस तबाही को रोकने में पूरी तरह असमर्थ दिखे.
जानकारी के अनुसार, गुलिस्तान-ए-जौहर में कपड़ों के सामान और होमवेयर ब्रांड की दुकान का भव्य उद्घाटन करने से पहले सोशल मीडिया के जरिए उसका खूब प्रचार प्रसार किया गया था.
ये भी पढें: Landslide in Pakistan: पाकिस्तान में भूस्खलन से एक ही परिवार के 12 सदस्यों की मौत
पाकिस्तान में उद्घाटन के दिन ही लोगों ने लूट लिया मॉल
A businessman of Pakistani origin living abroad opened a huge mall in Gulistan-e-Johar locality of Karachi, which he named Dream Bazaar. And today on the day of inauguration he had announced a special discount. A crowd of about one lakh Paki goths stormed the mall and looted the… pic.twitter.com/wh98litD2b
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 1, 2024
मॉल में विशेष छूट की हुई थी घोषणा
SHOCKING NEWS 🚨 Massive chaos erupts as Dream Bazaar Mall in Karachi is looted right after its Grand Inauguration!
Built by a foreign businessman in Gulistan-e-Johar, the mall was offering special discounts for locals when things spiraled out of control.
The entire world is… pic.twitter.com/902kRvHBxZ
— INM24 Updates 🚨™ (@inm24news) September 1, 2024
सामने आया 'ड्रीम बाजार' में हुई तोड़फोड़ का VIDEO
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान का भव्य उद्घाटन उस समय अराजकता में बदल गया, जब कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर कार्यक्रम स्थल में घुस आए. इससे अफरा-तफरी और तोड़फोड़ मच गई. बेकाबू भीड़ ने मॉल की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया, जिससे कार्यक्रम बाधित हुआ. वहीं हंगामे के बावजूद पुलिस मौके से गायब रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिज़ेंस इस कृत्य के लिए पाकिस्तान के लोगों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.