नाएप्यीडॉ: बीते गुरुवार म्यांमार में आयोजित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2018 सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेता के नाम की घोषणा होने के तुरंत बाद विजेता मारिया क्लारा सोसा स्टेज पर गिर गई. उनका नाम जैसे ही अनाउंस हुआ उनके चंद सेकेंड्स बाद यह वाकिया हुआ. फिलिपिनो अभिनेता जियान लिम ने जैसे ही उनका नाम लिया वैसे ही 24 वर्षीय सोसा चक्कर खाकर जमीन पर गिर गई. उस वक्त सोसा ने भारत की पहली रनर उप मिनाक्षी चौधरी का हाथ पकड़ा हुआ था. मीनाक्षी ने उन्हें संभालने की कोशिश भी के लेकिन वह नाकाम रही और सोसा जमीन पर गिर गई.
वहां मौजूद सभी लोगों के लिए यह विचित्र था कि आखिर यह हुआ क्या है, जिससे सोसा अपना संतुलन खोकर जमीन पर गिर गई. इस दौरान सोसा के साथी जल्द ही उनके पास पहुंचे और उन्हें उठने में मदद की. सोसा कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराई उनकी आंखों में जीत की खुशी के कारण आंसू आ गए थे.
बता दें कि विजेता घोषित होने से पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह कुछ स्वस्थ महसूस नहीं कर रही हैं, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है, सोसा ने यह भी कहा था कि उन्हें लग रहा है जैसे उन्हें हार्ट अटैक की बिमारी से जूझ रही हैं.
बता दें कि यह ब्यूटी पैजन्ट म्यान्मार में आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य विश्व में शांति के संदेश को पहुंचाना था. पैराग्वे की क्लारा सोसा मिस ग्रैंड इंटरनैश्नल 2018 चुनी गई. इस इवेंट में फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2018 मीनाक्षी चौधरी को फर्स्ट रनरअप का खिताब मिला है.