Pakistan Studies Exam में चीटिंग करते पकड़े गए PTI MPA Liaquat Ali, बीए की डिग्री के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप
पाकिस्तान के पीटीआई लोअर डीआईआर एमपीए लियाकत अली को बुधवार को मलककंद विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा गया. इस मामले में प्रवक्ता का कहना है कि एमपीए को पिछले महीने पाकिस्तान स्टडीज परीक्षा में अपने बैचलर ऑफ आर्ट्स यानी बीए की डिग्री के लिए चीटिंग करते हुए पकड़ा गया था.
लोअर डीआईआर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में पाक स्टडीज एग्जाम (Pakistan Studies exam) के दौरान पीटीआई एमपीए लियाकत अली (PTI MPA Liaquat Ali) द्वारा चीटिंग (Cheating) किए जाने का मामला सामने आया है.रिपोर्ट्स के अनुसार, पीटीआई लोअर डीआईआर (Lower DIR) एमपीए लियाकत अली (Liaquat Ali) को बुधवार को मलकंद विश्वविद्यालय (Malakand University) में स्नातक की परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा गया. इस मामले में प्रवक्ता का कहना है कि एमपीए को पिछले महीने पाकिस्तान स्टडीज परीक्षा में अपने बैचलर ऑफ आर्ट्स यानी बीए की डिग्री (BA Degree) के लिए चीटिंग करते हुए पकड़ा गया था.
इस मामले में मलकंद विश्वविद्यालय (Malakand University) ने कहा है कि उन्होंने कानूनविद् (Lawmaker) को 17 दिसंबर को अपने कार्यों की व्याख्या करने के लिए एक समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए बुलाया है. ज्ञात हो कि लियाकत अली साल 2018 के आम चुनावों में 22,864 वोटों के साथ PK-17 लोअर डीआईआर-वी निर्वाचन क्षेत्र (PK-17 Lower Dir-V constituency) से एक एमपीए चुने गए थे. उन्होंने चुनावों के दौरान MMA के सईद गुल (Saeed Gul) को हराया था. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया
बताया जा रहा है कि लियाकत अली वर्तमान में निजी तौर पर मलकंद विश्वविद्यालय से बीए पार्ट II कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान अध्ययन परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी करते हुए पकड़े जाने के बाद विश्वविद्यालय ने उनके खिलाफ UFM केस दर्ज कराया है और उनके परिणामों को रोक दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें नोटिस जारी कर जांच के लिए 17 दिसंबर को तलब किया गया है.