इस्लामाबाद, 10 दिसंबर : पाकिस्तान(Pakistan) और चीन(China) की वायुसेनाओं ने बुधवार को संयुक्त अभ्यास शुरू किया, जिसका उद्देश्य दोनों देशों की वायुसेनाओं के वास्तविक लड़ाकू प्रशिक्षण को बेहतर बनाना है. दोनों देशों की वायुसेनाओं का संयुक्त अभ्यास ''शाहीन (ईगल)-9''(Shaheen (Eagle) -9) बुधवार को सिंध प्रांत स्थित पाकिस्तानी वायुसेना(Air Force) के अड्डे पर शुरू हुआ. Farmers Protest: किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान, केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का आरोप
पाकिस्तानी वायुसेना ने एक बयान में कहा कि अभ्यास कार्यक्रम शुरु किए जाने के मौके पर वायुसेना (ऑपरेशन) के उप प्रमुख एयर वाइस मार्शल वकास अहमद सुलेहरी और चीनी वायु सेना के अधिकारी मेजर जनरल सुन हांग उपस्थित थे. दोनों देशों के बीच हर साल होने वाले संयुक्त वायुसेना अभ्यास ''शाहीन-9'' की शुरुआत 2011 में हुई थी.