पाकिस्तान का 'छलावा' फिर आया सामने: जैश ने बदला अपना ठिकाना, अब अफगानिस्तान में चल रही आतंकियों की ट्रेनिंग- रिपोर्ट
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद की तस्वीर (Photo Credit- PTI)

पाकिस्तान (Pakistan) का 'दिखावा' और 'छलावा' एक बार फिर सामने आ गया है. एक ओर पाक भारत को आतंकवाद पर शिकंजा कसने का भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अपने आतंकियों को सहायता भी दे रहा है. कुछ खुफिया इनपुट में कहा गया है कि बालाकोट (Balakot) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने आतंकी शिविर और आतंकी माड्यूल को पाक अधिकृत कश्मीर से हटा दिया है. पाक ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बेस कैंप को अब अफगानिस्तान (Afghanistan) सीमा पर शिफ्ट कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने अपना नया बेस कैंप अफगानिस्तान के कुनार, नंगरहार, नूरिस्तान और कंधार में शिफ्ट किए गए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान इस कदर डर गया है कि उसने अपने सभी आतंकी संगठन अफगानिस्तान में शिफ्ट कर दिए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने अफगान तालिबान और अफगान विद्रोही समूह, हक्कानी नेटवर्क के साथ हाथ मिला लिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी आतंकियों को अफगानिस्तान बॉर्डर पर स्थित डुरंड रेखा पर ट्रेनिंग दी जा रही है. निश्चित है कि पाकिस्तान ने यह कदम भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के डर और भारत और दुनियाभर से आतंकियों पर कार्रवाई करने के दबाव के बाद उठाया है.

बता दें कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 15 से अधिक जैश नेताओं और आतंकवादी फंडिंग से जुड़े पांच चैरिटी संगठनों पर कार्रवाई करने को कहा गया है. भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में आगाह किया है कि इस बार भी पहले की तरह किसी भी तरह का दिखावा नहीं होना चाहिए.

वैश्विक आतंकवाद की फंडिंग रोकने के लिए कार्यरत संस्था फाइनेंस एक्शन ट्रास्क फोर्स (एफएटीएफ) की महत्वपूर्ण बैठक इस महीने के अंत में पेरिस में होने वाली है. पाकिस्तान पर इस संस्था की ओर से ब्लैक लिस्ट किए जाने की तलवार लटकी हुई है. फिलहाल आतंकी समूहों को आर्थिक मदद पहुंचाने को लेकर एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाला हुआ है.

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश के आत्मघाती हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में बने आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया था. इस एयरस्ट्राइक में काफी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी.