भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच कश्मीर का मुद्दा गर्म है. मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान में कश्मीर ही हॉट टॉपिक बना हुआ है. पाक पीएम इमरान खान हो या उनके मंत्री या पाकिस्तानी न्यूज चैनल सभी कश्मीर की ही बात कर रहे हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल में इन दिनों कश्मीर को लेकर खूब डिबेट चल रहा है. पाकिस्तान इन दिनों कश्मीर को लेकर फेक न्यूज फैलाने में लगा है. पाकिस्तान दुनिया भर में तो वैसे ही हंसी का पात्र बना हुआ है. पाक मंत्री हो या वहां के न्यूज एंकर, या न्यूज विश्लेषक कोई भी हंसाने का मौका नहीं छोड़ता है. सोशल मीडिया पर या तो पाकिस्तान की फजीहत होती है या बेइज्जती.
ऐसा ही एक नया वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कश्मीर को लेकर बहस चल रही थी. इस गंभीर चर्चा के बीच ऐसा हुआ जिसपर आप भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे. यह वायरल वीडियो 16 सितंबर का है.
यह भी पढ़ें- पाक का नया दांव: भारत पर लगाया पूर्व सैन्य ऑफिसर हबीब जहीर को जबरन हिरासत में रखने का आरोप.
यहां देखें वायरल वीडियो-
The moment when a senior analyst fell off to the ground after his chair collapsed during a show on GTV. The scene suggests that the incident observed during a live broadcast. But reaction of the host is very pathetic and can’t be appreciated anyway. pic.twitter.com/gjP5gYJc4v
— Arshad Yousafzai (@Arshadyousafzay) September 16, 2019
ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक-
ROFL... not sure what's more funny... the clumsy fall or Mazhar Barlas being declared " senior analyst" 😂😂 https://t.co/Pbo6uc29wJ
— Rizkhan (@RizKhan1345) September 17, 2019
वीडियो में दिख रहा है कि एक पैनलिस्ट, मजहर बरलास, जो एक पत्रकार है, अचानक कुर्सी से गिर जाता है. इस घटना के बाद वहां मौजूद न्यूज एंकर हैरान रह गया. न्यूज एंकर का रिएक्शन भी बेहद हंसाने वाला है. न्यूज एंकर दांतों तले जीभ चबाते दिखाए दे रहा है.
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तनी न्यूज के वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे कई अन्य पाकिस्तानी न्यूज वीडियोज हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.