इमरान खान ने पहले माना कंगाल हुआ पाकिस्तान, अब मंगलवार को पेश करेंगे मिनी बजट

पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकार व्यापार घाटे और बजट घाटे को कम करने को लेकर बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है, जो इसकी अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रही है.

इमरान खान (Photo Credits: Instagram)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने रविवार को कहा कि वित्त मंत्री असद उमर मंगलवार को मिनी बजट पेश करेंगे। इससे पहले इमरान खान ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि देश कर्ज के जाल में फंस चुका हैं और अब इसे चलाने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पास पैसा नहीं है. इसी कड़ी में कराची में PAK मीडिया घरानों के साथ बैठक के दौरान इमरान ने देश के खर्चो को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने पर जोर दिया. उन्होंने समाज से भ्रष्टाचार मिटाने पर भी जोर दिया.

प्रधानमंत्री खान ने आगे कहा कि खर्चा कम करना और भ्रष्टाचार उन्मूलन करना उनकी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है. यह भी पढ़े-इमरान खान ने माना कंगाल हो चुका है पाकिस्तान, कहा- प्रतिदिन चुकाते है 6 अरब रुपए का ब्याज, नहीं बचा है अब पैसा

पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकार व्यापार घाटे और बजट घाटे को कम करने को लेकर बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है, जो इसकी अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रही है.

सरकार को वेतनभोगी वर्ग पर से कर्ज के बोझ को भी कम करना है और अपना राजस्व कर भी बढ़ाना है. वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2018-19 के शेष नौ महीनों के लिए बजट पेश करेंगे.

मिनी बजट पेश करने का मुख्य उद्देश्य मौजूदा आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार की आर्थिक नीतियों को सरल व कारगर बनाना है. यह भी पढ़े-इमरान खान ने संडे होने के बावजूद PM हाउस पहुंच कर लिया ये बड़ा फैसला, क्या भारत में ऐसा हो सकता है?

गौरतलब है कि पाकिस्तान सिविल सर्विसेज कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) पर 300 खरब रुपए का कर्ज है और देश को बचाने के लिए जवाबदेही बहुत जरुरी है.

Share Now

\