इमरान खान ने संडे होने के बावजूद PM हाउस पहुंच कर लिया ये बड़ा फैसला, क्या भारत में ऐसा हो सकता है?
इमरान खान (Photo Credit-Imran Khan Official Facebook)

इस्लामाबाद. पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री बनते ही इमरान खान को लेकर अलग ही खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि पाक के पीएम बनते ही उन्होंने साफ कर दिया है कि वो वीवीआईपी सुविधाओं का त्याग करेंगे. PAK के पूर्व कप्तान और नए पीएम ने आगे कहा कि वो पीएम हाउस में रहने की बजाय सैन्य सचिव के लिए बने तीन बेडरूम वाले घर में ही रहेंगे. दूसरी तरफ जो सबसे चौंकानेवाली खबर सामने आयी वह यह कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद इमरान खान दफ्तर पहुंच गए.

बताना चाहते है कि रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद इमरान ट्रैक सूट में ही अपने स्टाफ के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गए. इमरान के अंदाज को देखकर लग रहा है कि वो काम को लेकर किसी समझौते के मूड में नहीं है.

गौरतलब है कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को पीएम पद की शपथ ली थी.

इमरान ने वीवीआइपी खर्चों में कटौती करने का निर्णय लिया है. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पास 524 कर्मचारी, 80 कार, 33 बुलेटप्रूफ कार, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज हैं. जबकि पीएम हाउस 11,000 कनाल (एक कनाल=5400 स्क्वायर फीट) में फैला हुआ है. देश में बड़ी संख्या में गवर्नर हाउस थे और निर्वाचित अधिकारी पूरी लग्जरी के साथ रहते थे.

पीटीआई चीफ ने साफ किया है कि उन्हें इन सुविधाओं में से कुछ नहीं चाहिए. खान ने कहा कि वे केवल दो नौकर और दो वाहन व्यक्तिगत रूप से रखेंगे, जबकि पीएम हाउस के बाकी वाहनों की नीलामी की जाएगी.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने भाषण में ये भी कहा कि कि मैं प्रधानमंत्री आवास में नहीं बल्कि सैन्य सचिव के निवास में रहूंगा. मेरे पास दो कारें होंगी. मैं अपने घर में रहना चाहता था लेकिन एजेंसियों ने बताया कि मेरी जान को खतरा है, इसलिए मैं यहां रह रहा हूं.