पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव,  प्रदर्शनकारियों ने नाम बदलने की दी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
ननकाना साहिब गुरुद्वारे के पास जमा प्रदर्शनकारी (Photo Credits Twitter)

इस्लामाबाद: भारत- पाकिस्तान के साथ हमेशा दोस्ती का रिश्ता रखना चाहता हैं. लेकिन वह बीच- बीच में ऐसे कुछ हरकते कर देता है कि जिससे उसकी नापाक हरकते सामने आ जाती हैं. ताजा मामला पाकिस्तान के ननकाना साहिब (Nankana Sahib) गुरुद्वारे (Gurdwara) से है. जहां शुक्रवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने गुरुद्वारे पर पथराव करने के साथ ही ननकाना के विरोध में नारे लगाये. इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे की नाम बदलने की धमकी दिया. घटना के बाद गुरुद्वारे के आस पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने जब गुरुद्वारे को घेरते हुए पत्थर बरसा रहे थे उसे समय कुछ सिख श्रद्धालु अन्दर थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रदर्शन का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया. जिसने कथित तौर पर सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण किया और उससे निकाह कर लिया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे लोग यहां गुरुद्वारे की उपस्थिति के खिलाफ हैं. इस घटना के बाद दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ननकाना साहिब से आए विडियो को ट्वीट करते हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से अपील है कि वे इस मामले पर जल्द ही कार्रवाई करें. यह भी पढ़े: सिख तीर्थयात्रियों को वीजा नहीं देने से पाकिस्तान पर भड़का विदेश मंत्रालय, जल्द से जल्द वीजा जारी करने के लिए कहा

वहीं इस घटना को लेकर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘‘मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करता हूं कि वह इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और गुरुद्वारा ननकाना साहिब के अंदर फंसे श्रद्धालुओं तथा ऐतिहासिक गुरुद्वारे को क्रोधित भीड़ से बचाएं.’

इस बीच भारत सरकार की तरफ से जो खबर है. उसके अनुसार पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले को लेकर सरकार की तरफ से निंदा की गई है. इसके साथ ही इस घटना को लेकर पाकिस्तान सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.