इस्लामाबाद: इमरान खान (Imran Khan) के नए आतंकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला नानकाना साहिब (Nankana Sahib) शहर से सामने आई है. जहां गुरुद्वारा तंबी साहिब के एक ग्रन्थि की बेटी को कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर पहले अगवा किया और बाद में उसका धर्म परिवर्तन करवाकर जबरन शादी भी करवाई. पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले सिख युवती जगजीत कौर का कथित तौर पर उसके घर से अपहरण किया गया. परिवार का आरोप है कि जगजीत को जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया गया और बाद में एक मुस्लिम लड़के से उसे शादी करने के लिए मजबूर किया गया. इस बीच युवती का शादी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यहां देखें वीडियो-
Not only the Hindu girls are forcibly converted to Islam in Pakistan but SIKH Girls also. A daughter of a Granthi of #GurdwaraTambuSahib in #Nankana Sahib was missing for past 3 days has surfaced on Thursday after marrying a Muslim man & embrassing Islam . @MEAIndia @HMOIndia pic.twitter.com/Z545P9skLa
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ راویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) August 29, 2019
इस वीडियो में एक मौलवी जगजीत कौर को आएशा कहकर बुला रहा है हालांकि वह उसके पिता का नाम सही बता रहा है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि मौलवी के पूछे जाने पर जगजीत ने कहा कि वह अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर रही हैं और इस युवक से शादी कर रही हैं. हालांकि पूरे वीडियो में लड़की बेहद सहमी सी दिख रही है.
लड़की के परिवार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से लड़की को वापसी और परिवार की सुरक्षा के लिए सहायता की अपील की है. परिवार का आरोप है कि पुलिस मामलें को दबाने की कोशिश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है जो एफआईआर दर्ज हुई है उसमें छह लोगों को आरोपित किया गया है, लेकिन धर्म परिवर्तन का केस नहीं दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े- कंगाल पाकिस्तान की नई चाल, छाप रहा भारतीय 2000 रुपये के नकली नोट
हाल ही में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कई देशों ने पाकिस्तान पर निशाना साधा था. आपको बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और अपराध की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है. इस वजह से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की जनसंख्या लगातार घटती जा रही है.