Quetta Railway Station Bomb Blast Deaths: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए एक बम धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में हुआ, ठीक उसी समय जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी.
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ. जाफर एक्सप्रेस को सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होना था, लेकिन इससे पहले ही स्टेशन पर धमाका हो गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची नहीं थी जब यह विस्फोट हुआ.
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आमतौर पर काफी भीड़ होती है, जिससे इस घटना में अधिक संख्या में हताहत होने का खतरा था. धमाके के बाद सुरक्षा बलों और राहत टीमों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और पूरे इलाके को सील कर दिया. पाकिस्तान में यह घटना एक बार फिर आतंकवाद की चिंता को जन्म देती है, क्योंकि रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के हमले आम होते जा रहे हैं.
TKD MONITORING: The surveillance footage at the platform in Quetta shows, a large number of people at the platform including women, children and security personnel moments before the explosion took place. pic.twitter.com/Riu1lFOdFq
— The Khorasan Diary (@khorasandiary) November 9, 2024
घटनास्थल पर क्या हुआ: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर होने वाले धमाके ने हर किसी को हैरान कर दिया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस हुआ. इसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और घायलों को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया.
#BREAKING: 21 killed and over 30 injured in a bomb blast at Quetta Railway Station in Balochistan. Baloch Liberation Army claims responsibility for the attack on Pakistan Army’s unit while they were in Jaffer Express Train. Casualties likely to increase. pic.twitter.com/ob2on4rJ7M
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 9, 2024
पाकिस्तान में पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी हमलों और विस्फोटों की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इसे एक आतंकवादी हमला माना जा रहा है.