कोरोना वायरस के चलते कंगाल हुआ पाकिस्तान, पुलिसकर्मियों पर लगा लॉकडाउन के दौरान राशन और फल-सब्जी लूटने का आरोप
पाकिस्तान में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राशन लूटने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिनमें सबसे चौंकाने वाली घटना कराची की बताई जा रही है. यहां कुछ पुलिसकर्मियों पर दुकानों से राशन लूटने और ठेलेवालों से सब्जी व फल लूटने का आरोप लगा है
कराची: पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के बीच राशन लूटने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिनमें सबसे चौंकाने वाली घटना कराची की बताई जा रही है. यहां कुछ पुलिसकर्मियों पर दुकानों से राशन लूटने और ठेलेवालों से सब्जी व फल लूटने का आरोप लगा है. इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कथित रूप से दिख रहा है कि कराची के ईदगाह पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसकर्मी एक वैन में सवार होकर दुकानों पर पहुंचकर राशन का सामान लूट रहे हैं. वीडियों में दिख रहा है कि उन्होंने ठेलेवालों को भी नहीं छोड़ा और उनसे सब्जी व फल लूट लिए.
कराची दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शरजील खराल ने इस वीडियो व घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उधर, सिंध के ही शहर हैदराबाद में लोगों ने राशन से भरे एक ट्रक को लूट लिया. इस घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग एक ट्रक पर लदे आटे, चावल व राशन के अन्य सामानों की बोरियां लूट रहे हैं. यह सरकारी राशन था जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण परेशान निर्धन परिवारों के बीच वितरित किया जाना था. लेकिन, भीड़ ने इसे पहले ही लूट लिया. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से पाकिस्तान बेहाल: लॉकडाउन के दौरान राशन की मांग के साथ लोग सड़क पर उतरे
इस भीड़ में पुरषों और महिलाओं के साथ बच्चे भी थे जिनके सामने ट्रक के ड्राइवर व इसमें मौजूद एक ठेकेदार की कुछ नहीं चली. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हैदराबाद में एक लाख पैंसठ हजार गरीब परिवार हैं जिन्हें लॉकडाउन के इस समय में तुरंत मदद की जरूरत है लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी तक मदद उपलब्ध नहीं कराई है.