पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हिंदू समुदाय को ऐसे दी होली की बधाई
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

इस्लामाबाद: भारत से सीमा पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार सुबह को हिंदू समुदाय को होली की बधाई दी है. इमरान ने खुशियों भरी और शांतिपूर्ण होली की दुआ की.

पाकिस्तान में बसे हिंदू नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए इमरान ने ट्विट कर कहा हमारे हिंदू समुदाय को रंगों के त्योहार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस ट्विट को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे है.

पाकिस्तान में दिवाली भी धूमधाम से मनाई गई थी. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को बधाई देते हुए इमरान ने ट्विट में कहा था "हमारे सभी हिंदू नागरिकों को दीवाली की बहुत बधाईयां."

यह भी पढ़े- भारतीय वायुसेना ने फिर उड़ाई पाकिस्तान की नींद, पंजाब के बाद अब गुजरात सीमा पर दिखाया दमखम

गौरतलब हो कि 14 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश के हमले के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव चरम पर है. इस हमले में भारतीय सुरक्षाबल के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके जवाब में भारत ने बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक कर जैश के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बीते 27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया.

इस दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के वक्त अपने मिग 21 बाइसन सहित पाकिस्तान में गिर गए. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था. इससे पहले वर्धमान ने हवा में लड़ाई करते हुए पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था. भारत के दबाव के कारण पाकिस्तान ने उन्हें 1 मार्च को लौटा दिया.