पाकिस्तान: कराची कैफे के बाहर पाकिस्तानी न्यूज एंकर, आरोपी ने खुद को मारी गोली
बंदूक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान में समाचार चैनल ‘बोल’ के एंकर मुरीद अब्बास की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि कराची के खयाबन-ए-बुखारी इलाके में मंगलवार की रात व्यक्तिगत झगड़े में उन्हें गोली मारी गई. डीआईजी (दक्षिण) शरजील खराल ने बताया कि अब्बास के दोस्तों ने उन्हें घटना की सूचना दी. एंकर का किसी व्यक्ति के साथ पैसों को लेकर कुछ विवाद था, पत्रकार का नाम मुरीद अब्बास है जो 'बोल न्यूज' में कार्यरत था. उसे एक लोकल कैफे खयाबान-ए-बुखारी के बाहर गोली मारी गई.

हत्या के बाद पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो उसने खुद को भी गोली मार ली. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. जियो टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब्बास का एक दोस्त उनके साथ था, जो इस घटना में घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें:- कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को IMF ने दी बड़ी राहत, कड़ी शर्तों के साथ मिला 6 अरब डॉलर का कर्ज

इससे पहले पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि एक संवाद समिति और एक निजी समाचार चैनल के लिए काम करने वाले नूर अल हसन की मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका कैमरामैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.