नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कड़ी शर्तों के साथ तीन साल के लिए छह अरब डॉलर (USD 6 Billion) का ऋण (Loan) मुहैया कराए जाने को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान इस समय भुगतान संतुलन के संकट से गुजर रहा है और अर्थव्यवस्था (Economy) को फिर से ‘वृद्धि की ठोस राह’ पर लाने के लिए दिए उसे मदद की जरूरत है. पूर्व क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद उसने अगस्त 2018 में आईएमएफ से इस राहत पैकेज की मांग की थी.
आईएमएफ के प्रवक्ता गैरी राइस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने आज (बृहस्पतिवार को) पाकिस्तान की आर्थिक योजना की मदद के लिए तीन साल की अवधि वाले छह अरब डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी. इसका मकसद पाकिस्तान को फिर से सतत वृद्धि के रास्ते पर लाना और जीवन स्तर मानकों को बेहतर बनाना है.’’ यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए राहत भरी खबर, विश्व बैंक ने मंजूर किया 72.2 करोड़ डॉलर का कर्ज
इस छह अरब डॉलर के ऋण में तत्काल दी जाने वाली एक अरब डॉलर की वित्तीय मदद शामिल है जो पाकिस्तान को उसके भुगतान संकट से निपटने में सहायता करेगी. बाकी की राशि को कार्यक्रम की योजना के अनुसार समय-समय पर दिया जाएगा. यह चार त्रैमासिक और चार छमाही समीक्षाओं के आधार पर जारी की जाएगी.