इस्लामाबाद: पाकिस्तान में होनेवाले आम चुनावों में महज कुछ दिन ही बचे है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अचानक तबियत खराब होने की खबर है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उनके गुर्दे में समस्या है. डॉक्टरों के अनुसार उनका गुर्दा कभी भी फेल हो सकता है.
रावलपिंडी जेल पहुंचकर डॉक्टरों ने नवाज का चेकअप और उन्हें जेल से अस्पताल में शिफ्ट करने की सलाह दी गई है. लेकिन खबरों की मानें तो नवाज शरीफ को हॉस्पिटल नहीं लेकर जाया जाएगा. उनका इलाज जेल में ही होगा इलाज. चिकित्सों का एक दल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है.
Former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif is reportedly 'on the verge of a kidney failure', and a medical board has urged for his immediate transfer to a hospital from Adiala jail in Rawalpindi
Read @ANI Story | https://t.co/5t7zWmZzot pic.twitter.com/PvhMWUjIjw
— ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2018
शरीफ के खून में यूरिया की मात्रा खतरे के स्तर तक बढ़ गई है, उनके दिल की धड़कनें अनियमित हैं और वह डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं. नवाज शरीफ की ख़राब तबीयत के मद्देनजर उनके प्राइवेट डॉक्टर अदन खान इस्लामाबाद रवाना हो गए है. डॉक्टर अदन खान ने नवाज शरीफ की जांच करने की इजाजत मांगी है.
हालांकि जेल में ऐसी सुविधाएं देना बहुत ही कठीन बात है. शरीफ को नसों के जरिए फ्लूइड चढ़ाने के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना बहुत जरुरी है.
गौरतलब है कि नवाज शरीफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में आदियाला जेल में बंद हैं. पाकिस्तान की एक अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने 6 जुलाई को लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी. इससे पहले नवाज शरीफ को पनामा मामले में प्रधानमंत्री पद के अयोग्य ठहराकर बर्खास्त कर दिया गया था. 10 साल की जेल भुगतने के लिए लौट रहा हूं पाकिस्तान: नवाज शरीफ