Pakistan: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को 15 साल की जेल, टेरर फंडिंग केस में कोर्ट ने सुनाई सजा
आतंकी जकीउर रहमान लखवी (फोटो क्रेडिट- ANI)

लाहौर:- पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के ऑपरेशनंस कमांडर जकीउर रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) को 15 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ उसपर जुर्माना भी लगाया गया है. जकीउर रहमान लखवी को टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था. उसके उपर आरोप था कि डिस्पेंसरी के नाम पर पैसा इकठ्ठा किया करता था. उस पैसे को बाद में आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया करता था. इस मामले को लेकर जकीउर रहमान लखवी के उपर केस दर्ज किया गया था. जिसकी सुनवाई लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट में चल रही थी.

बता दें कि जकीउर रहमान लखवी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी आतंकी घोषित किया जा चुका था. लेकिन उसके बावजूद वो पाकिस्तान में कानून के गिरफ्त से कोसो दूर था. इस दरम्यान उसे 26/11 मुंबई आतंकी (26/11 Mumbai Terror Attacks) हमले दोषी पाया गया था. लेकिन साल 2015 से मिली जमानत के बाद से जकीउर रहमान लखवी बेखौफ आंतकवाद का धंधा चला रहा था. Pakistan: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड लखवी को Imran Govt देगी हर महीने खर्च के लिए डेढ लाख रुपये, UNSC की मंजूरी.

वैसे जकीउर रहमान लखवी की सजा को लेकर भी पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नजर आ रहे हैं. दरअसल फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) की बैठक जनवरी-फरवरी में होनी है. इन संस्थानों द्वारा आतंकवाद से लड़ने के लिए पैसे मिलते हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान के सिर पर ग्रे लिस्ट की तलवार लटक रही है. ऐसे में पाकिस्तान अपनी बदनाम छवि को फिर से सुधारने में लगा है.