पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में बंद कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) में डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति से संबंधित मामले पर सुनवाई 6 अक्टूबर तक लिए टाल दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है. इस दौरान यह भी पाक मीडिया कह रही है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागारिक कुलभूषण जाधव का वकील नियुक्त करने के लिए भारत को दूसरा मौका दिया है. गुरुवार को पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाईकोर्ट में डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति से संबंधित मामले पर सुनवाई हो रही थी. जिसके बाद इस मामलें को अगले महीने की 6 तारीख के लिए टाल दिया गया.
बता दें कि इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट पाकिस्तान सरकार को एक बार फिर भारतीय उच्चायोग को वकील नियुक्ति का प्रस्ताव देने के लिए कहा था. कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा है कि कुलभूषण जाधव का वकील पाकिस्तान का नागरिक होना चाहिए. पाकिस्तान की अदालत ने जाधव मामले में सुनवाई के लिए दो सदस्यीय पीठ गठित की. वहीं, विदेश मंत्रालय कहा था कि पाकिस्तान ने इस मामले में भारत के लिये प्रभावी समाधान प्राप्त करने के सभी रास्ते बंद कर दिये हैं.
ANI का ट्वीट:-
Islamabad High Court adjourned further hearing of the matter till October 6: Pakistan Media#KulbhushanJadhav https://t.co/iWTMPRkeUk
— ANI (@ANI) September 3, 2020
कुलभूषण जाधव को 'जासूसी' के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने इस फैसले को चुनौती देने के लिए आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था. हेग स्थित आईसीजे ने मौत की सजा पर रोक लगा दी थी और कहा था कि पाकिस्तान को जाधव को दोषी ठहराने और सजा की प्रभावी समीक्षा करनी चाहिए और बिना देरी भारत को राजनयिक पहुंच प्रदान करनी चाहिए.