पाकिस्तान कश्मीर के जिस हिस्से पर कब्जा किया है वह उसे आजाद कश्मीर कहता है. वहीं भारत उसे पीओके (POK) यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहता है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जम्मू-कश्मीर (भारत) का हिस्सा है, जिसे पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था.
इस्लामाबाद हाई कोर्ट में आज एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. फ़ेडरल प्रॉसिक्यूटर जनरल ने कोर्ट को बताया कि कवि अहमद फ़रहाद, जिन्हें कुछ दिन पहले इस्लामाबाद से अगवा किया गया था, "आजाद कश्मीर" में 2 जून तक रिमांड पर हैं. उन्हें इस्लामाबाद कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि "आजाद कश्मीर" एक विदेशी क्षेत्र है!
ये दावा सुनकर हर कोई हैरान रह गया. अगर "आजाद कश्मीर" एक विदेशी क्षेत्र है, तो फिर पाकिस्तानी रेंजर्स इस विदेशी धरती पर पाकिस्तान से कैसे प्रवेश कर गए? और "आजाद कश्मीर" के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्होंने रेंजर्स को नहीं बुलाया था.
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने सरकार के दावें पर जताई नाराजगी
آج اسلام آباد ہائی کورٹ میں وفاق کے پراسیکیوٹر جنرل نے عدالت کو بتایا کہ احمد فرہاد 2 جون تک آزاد کشمیر میں جسمانی ریمانڈ پر ہے اسے اسلام آباد کی عدالت کے سامنے پیش نہیں کیا جا سکتا کیونکہ آزاد کشمیر ایک غیر ملکی علاقہ ہے یہ سُن کر میں سوچنے لگا کہ اس غیر ملکی علاقے میں پاکستان…
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) May 31, 2024
ये दावा पाकिस्तान की न्यायिक प्रणाली और "आजाद कश्मीर" की स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े करता है. अगर "आजाद कश्मीर" एक विदेशी क्षेत्र है, तो पाकिस्तान को वहाँ सैनिकों की तैनाती और प्रशासन का अधिकार कैसे प्राप्त है?
State of Pakistan projecting AJK in a very negative perspective. They kidnapped a poet from Islamabad. They don’t have moral courage to admit the kidnapping and now they showed his arrest in AJK and told IHC that AJK is foreign territory. Means they have the authority of an… https://t.co/UoHavyXyva
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) May 31, 2024
POK भारत का हिस्सा था और है और रहेगा
भारत लगातार POK पर अपना दावां ठोकता रहा हैं. भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर अपना कड़ा रुख स्पष्ट कर दिया है. हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "पूरा जम्मू कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं. यह भारत का हिस्सा था और हमेशा भारत का ही हिस्सा रहेगा."