इमरान खान की किरकिरी कराने वाले न्यूज चैनल पर गिरी गाज, मैनेजिंग डायरेक्टर बर्खास्त
इमरान खान (Photo Credit-Facebook Imran Khan-official)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लाईव भाषण में चूक करने वाले सरकारी समाचार चैनल पर बड़ी कार्यवाही की गई है. इमरान सरकार ने सरकारी समाचार चैनल पीटीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर को तत्काल प्रभाव से निकाल दिया है. पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) चैनल की एक बड़ी गलती ने पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को तार-तार कर दिया था.

पीटीवी ने चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पार्टी स्कूल में अपने प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण के लाईव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर चीन की राजधानी ‘बीजिंग’ की जगह अंग्रेजी शब्द ‘बेगिंग’ लिख दिया. आपको बता दें कि अंग्रेजी में 'बेगिंग’ शब्द का मतलब भीख मांगना होता है. दरअसल इस गलती की वजह से पाकिस्तान मजाक का पात्र बन गया क्योंकि इमरान खान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए कर्ज मांगने चीन गए है.

इमरान के भाषण के दौरान पीटीवी ने स्क्रीन में बायीं तरफ ऊपरी कोने में 'बीजिंग' लिखने के बजाय 'बेगिंग' लिख दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शब्द करीब 20 सेकंड तक टीवी पर दिखता रहा. हालांकि चैनल ने अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांगी थी.

‘पीटीवी न्यूज’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, ‘‘चीन की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री के संबोधन के आज सीधे प्रसारण के दौरान वर्तनी से संबंधित गलती हुई. यह गलती करीब 20 सेकंड तक बनी रही, जिसे बाद में हटा लिया गया. इस घटना पर हमें खेद है. संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.’’

यह भी पढ़े- इमरान खान के भाषण के दौरान सरकारी न्यूज चैनल ने की बड़ी चूक, शर्मिंदा हुआ हर पाकिस्तानी

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने पीटीवी की चूक को लेकर जांच के आदेश दिए थे. जिसके तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. सरकारी न्यूज़ पीटीवी की इस गलती का सोशल मीडिया पर भी जमकर मजाक उड़ाया गया. पाकिस्तान में ट्विटर पर #बेगिंग ट्रेंड करने लगा था.

प्रधानमंत्री की गद्दी संभालने के बाद इमरान पहली बार चीन यात्रा पर गए है. इस दौरान उनका मुख्य मकसद आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के लिए चीन से कर्ज मांगना है. दरअसल पाकिस्तान पर 300 खरब रुपए का कर्ज है. इस वजह से पाकिस्तान सरकार को प्रतिदिन छह अरब रुपए का ब्याज भरना पड़ रहा है. यह भी पढ़े- चीन में बदले इमरान खान के सुर, कर्ज के लिए CPEC को बता डाला तरक्‍की का विकल्‍प