Pakistan IED Blast: पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में पांच जवानों की मौत
(Photo Credits Pixabay)

डॉन न्यूज ने मकरान कमिश्नर सईद अहमद उमरानी के हवाले से बताया कि बुलेदा इलाके में सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी में शनिवार शाम उस समय विस्फोट हो गया, जब सुरक्षाकर्मियों का वाहन इलाके से गुजर रहा था.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा, ''आईईडी विस्फोट के बाद सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई.'' बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अली मर्दन डोमकी, गृह मंत्री मीर जुबैर अहमद जमाली ने घटना की कड़ी निंदा की है. यह भी पढ़ें: America: अमेरिका की सोनल सिंह ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के अवसर पर प्रयागराज में 11,000 बार ‘राम’ नाम लिखेंगी

खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान और डेरा इस्माइल खान जिलों में दो खुफिया-आधारित अभियानों में चार आतंकवादी मारे गए. बयान में कहा गया है कि इलाके से आतंकवादियों की मौजूदगी खत्म करने के लिए अभियान चलाया गया है.