पाकिस्तान का एक और फरेब, अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर लोगों को फंसा रहा
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

इस्लामबाद: जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत के खिलाफ वह तरफ- तरफ की साजिशे रच रहा है. कभी वह भारत के बारे में गलत अफवाह फैलता है तो कभी कुछ और ही साजिशे रचता है. इन्ही साजिशों में खबर है कि सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के नाम पर पाकिस्तान लोगों के साथ ठगी का खेल चल रहा है. लोगों के साथ ठगी कर रहा है इस बात का दावा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी किया है. उनकी तरफ से कहा गया है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कौन बनेगा करोड़पति शो के नाम पर लोगों को फंसाने के लिए फेक व्हाट्सऐप अकाउंट और ग्रुप बनाए जा रहे हैं. जिनमे उन्हें शामिल किए जाने के बाद उनके साथ ठगी करेंगे.  बता दें कि सोनी टेलीविजन पर प्रसारित किये जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति को फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते हैं. जिस शो को पूरा देश देखता है और यह अमिताभ बच्चन का ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ शो का 11वां संस्करण है.

पाकिस्तान के इस फरेब को देखते हुए रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक सुरक्षा एडवाइजरी (Advisory) जारी किया गया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान में मौजूद लोग कौन बनेगा करोड़पति की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर केबीसी के बारे में गलत जानकारी देकर फंसा रहे हैं. इसलिए वे ऐसे व्हाट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Acount) में शामिल होने से बचे. यदि उन्हें कोई अपने ग्रुप में शामिल कर भी ले रहा है तो वे उस ग्रुप से डिलीट हो जाए. यह भी पढ़े: भारत ने UNHRC में पाकिस्तान की खोली पोल, कश्मीर पर झूठ फैलाने के लिए जमकर फटकारा

एडवाइजरी में दो पाकिस्तान के नंबर का जिक्र

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में पाकिस्तान में मौजूद 2 नंबर का जिक्र किया गया है, जिससे वॉट्सऐप ग्रुप चलाया जा रहा है, ये लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, रक्षा मंत्रालय के साइबर सेल की तरफ से कहा गया कि जो भी इस तरह के ग्रुप में शामिल हैं. वे उस ग्रुप से डिलीट हो जाए.

बता दें कि इसके पहले हनी ट्रैप के भी कई मामले सामने आ चुके है जिनमें सेना के मौजूदा अफसरों और जवानों को खुफिया जानकारी निकालने के लिए जाल में फंसाने की कोशिश की गई. जिसमें किसी एक लड़की का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर सेना से जुड़े लोगों को फंसाया जाता है.